अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरी. नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कि ग्राम मांडरी के एक व्यक्ति मकान के बाड़ी पैरावट में एक क्रीम रंग के जार में कच्ची महुआ शराब संग्रहण कर बिक्री करने के लिए छिपाकर रखा है इस पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जो आरोपी रामनाथ कमरो पिता पंडी राम कमरो उम्र 58 साल निवासी मांडरी पिता थाना खड़गांव जिला राजनांदगांव को उसके मकान के बाड़ी के पैरावट में क्रीम रंग के जार मे करीबन 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमति करीबन 3600/रूपये को संग्रहण कर बिक्री करने के लिए छिपाकर रखना पाये जाने से मौके पर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। भविष्य मे भी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अवैध शराब निर्माण, परिवहन व बिक्री के विरूद्ध खडगांव पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी। अवैध शराब रेड कार्यवाही मे प्रभारी थाना प्रभारी उप निरी. नरेन्द्र कुमार मिश्रा अपने स्टाफ के साथ लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।