
रायपुर : कोरोना महामारी के चलते फिलहाल राज्य में स्कूलों के खुलने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है । लिहाजा शिक्षकों को अब इंटरनेट पर पढ़ाने और प्रोजेक्टर का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षण देंगे। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों को नए सत्र में भी आनलाइन पढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्ययोजना बना ली है । वहीं पहली बार छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के नौवीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए जीओ टीवी एप पर 24 घंटे के चैनल का प्रसारण शुरू कर दिया गया है । यह चैनल भारत के दूसरे हिंदी भाषी राज्यों के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है । इसमें 24 घंटे लगातार पाठों का प्रसारण किया रहा है ।