धमतरी , धमतरी में भी एक बड़े सडक़ हादसे में स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए। घटना आज सुबह उस वक्त की है, जब बच्चों से भरे स्कूल वैन को एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के शीशे के चकनाचुर हो गए और कांच टूटकर बच्चों पर बिखर गए। जिससे कई बच्चें चोटिल हो गए। दरअसल रोज की तरह शानिवार सुबह 8 बजे सेन्टमैरी स्कूल के बच्चें वैन पर सवार होकर रूदरी से पीकपकर के स्कूल आ रहे थे। उसी दौरान लक्ष्मी निवास चैक के पास विध्यवासिनी मंदिर की ओर से जा रही रेत से भरी टेक्टर ने वैन को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन के सामने के शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया । हादसे की खबर कोतवाली पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुचकर स्कूली बच्चो की हालचाल जाना। जिसके बाद उन बच्चो को दूसरे स्कूली वेन पर बैठाकर उनके स्कूल भेजा गया । हादसे के वक़्त वेन मे करीब 15 से 20 बच्चे सवार थे ।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close