महासमुंद : बर्तन व जेवर साफ करने के बहाने लोगों से ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार

महासमुंद : महासमुंद में क्राइम ब्रांच और सरायपाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। आरोपियों के पास से चोरी के बड़ी मात्रा में गहनें, मोबाईल फोन एवं नगद रूपये जब्त किया गया है। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है।मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये गिरोह में बिहार, भागलपुर निवासी सुमन कुमार शाह, नीरज कुमार शाह, प्रवेश कुमार शाह, ललन शाह, अमित कुमार गुप्ता और रोशन कुमार शाह शामिल है। पकड़े गए ठगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे छत्तीसगढ़ के अलावा देश के कई और राज्यों में ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक सरायपाली निवासी मुकेश अग्रवाल थाने में पांच जून को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर में दो युवक टाईल्स सोना, चॉदी के जेवर और बर्तन सॉफ करने का झांसा देकर ठगी किया है।
6 सदस्यों को गिरफ्तार किया
ठग अपने आपको उजाला कंपनी का कर्मचारी होना बताया। मुकेश की मां कांता अग्रवाल ठगों के झांसे में आ गई और घर में रखे जेवर उन्हें साफ करने के लिए दे दी। ठगों ने महिला की आंखों में धूल झोंककर असल की जगह नकली जेवर थमा के वहां से फार हो गए। क्राईम ब्रॉच की टीम मुखबिर की सूचना पर पहले दो संदिग्ध युवक को सरायपाली में ही दबोच लिया। उनके पकड़े जाने के बाद ठगों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी। पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के बदमाश टाईल्स, सोने, चॉदी के जेवर व बर्तन सॉफ करने के बहाना कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह के लोग राज्य के अन्य शहरों में इस तरह से ठगी के कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
सरायपाली में ही दबोच लिया
आरोपियों के पास से लगभग छह लाख मूल्य के सोने- चांदी के दर्जन भर चैन, चूंडिय़ां व अन्य आभूषण, नकदी, संभावित 3 चोरी के मोटरसाइकिल और 7 मोबाईल फोन जब्त किया गया है।
सरायपाली प्रभारी एलआर ठाकुर, योगेश सोनी, क्राईम ब्रांच के प्रभारी सुभाष पवार, संजय राजपूत, नवधाराम खांडेकर और उनकी टीम द्वारा धरपकड़ कर उन्हें पकड़ा गया और पूछताछ में उन्होंने अपने गैंग के बारे बताया और महासमुंद के अलावा ओडिशा के बरगढ़ और झारखण्ड के रांची में भी ऐसी घटना करना बताया। एसपी संतोष सिंह ने बताया की उन राज्यों के सम्बंधित थानों को भी सूचना दे दी गयी हैं।