तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को रौंदा,एक की मौत दुसरा घायल
High speed highway tramples bike riders, one killed and another injured

मनीष कुमार की रिपोर्ट/बिलासपुर। जिले के रतनपुर में गिट्टी से भरी एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया जिसका इलाज रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है,दुर्घटना के बाद हाइवा चालक फरार है।दरअसल, गुरूवार सुबह केंदा की ओर से दो युवक इटवापाली, मस्तूरी के श्याम बघेल ;25 वर्ष अपने साथी साजा, बेमेतरा निवासी धनराज साहू के साथ बिलासपुर लौट रहे थे तभी गांधीनगर के पास पीछे से गिट्टी भरे तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से गाड़ी को टक्कर मारी जिससे बाइक के साथ चालक श्याम बघेल हाइवा के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पीछे बैठे धनराज हाईवा के टक्कर से उछलकर दूर जा गिरा,उसे कई जगह चोट आई है। जिसकी जानकारी राहगिरों ने पुलिस को दी रतनपुर पुलिस ने सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहोंच कर मार्ग कायम किया और शव को अपने कबजे मे लिया और घायल युवक को इलाज के लिए रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।