मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मैं लंबा लॉकडाउन नहीं चाहता हूं-शिवराज सिंह, आज करेंगे ये काम

शिवराज सिंह चौहान ने टवीट् कर कहा कि “नये लोग संक्रमित न हों, इसके लिए लॉकडाउन आवश्यक है, लेकिन मैं लंबा लॉकडाउन नहीं चाहता हूं। एक दिन के लॉकडाउन से भी काम चल सकता है, यह तब संभव है, जब जनता पूरी तरह से सहयोग करे। सहयोग का अर्थ है कि आप मास्क लगायें।”#MPFightsCorona
ये खबर भी पढ़िए-आज एक और अभियान ‘मैं भी कोरोना वालंटियर हूं’- CM शिवराज