देश
तीन लोगों ने मिलकर युवती को पीटा
कोरबा, घर बनाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार में रहने वाली मंगली बाई पति ननकी बाई यादव 55 वर्ष क्षेत्र में मकान बना रही है। वहीं रहने वाले रवि सिंह चंदेल ,विजय मेश्राम और अरुण यादव इसका विरोध कर 70हजार की मांग कर रहे थे। मंगली बाई पुन: घर बनाने लगी तब रवि सिंह व अन्य लोगों ने मिलकर विवाद शुरू कर दिया । विवाद बढऩे पर उन्होंने उसकी पुत्री सुमन की पिटाई कर दी ।पुलिस ने मामले में महिला की शिकायत पर रवि सिंह चंदेल व अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है ।