रायपुर : तेज रफ्तार से वाहन चलाते चार गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी में तेज रफ्तार का आतंक मचाते हुए आम जनजीवन पर संकट उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल चार वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है।
गंज थाना पुलिस ने अपने इलाके में अभियान के दौरान आरोपी आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-एचएल/7815 के चालक करीम खान पिता एम.ए.खान 35 वर्ष निवासी खमतराई रायपुर को फाफाडीह चौक के पास आटो को तेज रफ्तार से चलाते हुए पकड़ा। इसी तरह सिविल लाईन थाना पुलिस ने आरोपी सुजूकी मो.सा. क्रमांक सीजी 04-एचटी/7810 के चालक को कटोरातलाब नेताजी चौक के पास, आरोपी याम्हा एफ.जेड मो.सा क्रमांक सीजी 04-डीएच/0220 के चालक को भारत माता चौक के पास, आरोपी होण्डा सीबीआर मोसा क्रमांक सीजी 07-एलजे/1308 के चालक को कटोरातलाब नेताजी चौक के पास मोटर सायकल को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मानव जीवन को संकट उत्पन्न करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।