देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
केरल : भाजपा समेत दो पार्टी के नेताओं की हत्या, सीएम ने दिए सख्त निर्देश

दिल्ली। नेताओं के हत्या जैसी सनसनीखेज वारदातों के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री विजयन ने लोगों से अपराधियों के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया है, जो सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं विपक्षी नेताओं ने घटना के पीछे सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की बात कही है।