CSK–RR की मेगा ट्रेड से हिला IPL! संजू सैमसन चेन्नई में, जडेजा–करन राजस्थान के हुए

IPL 2026 से पहले क्रिकेट गलियारों में हलचल मचाने वाली सबसे बड़ी ख़बर आ चुकी है। आधिकारिक रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने एक हाई-वैल्यू मेगा ट्रेड को फाइनल कर दिया है, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है।
सूत्रों के मुताबिक, संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन को राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड कर दिया गया है। बीसीसीआई ने भी इस बड़े ट्रांसफर को हरी झंडी दे दी है, और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।
क्या है ट्रेड का पूरा समीकरण?
संजू सैमसन → CSK
रवींद्र जडेजा (18 करोड़) → RR
सैम कुरेन (2.4 करोड़) → RR
संजू की IPL कीमत जडेजा के बराबर मानी जा रही है, जिससे ट्रेड का संतुलन भी मजबूत दिखाई देता है।
जडेजा और CSK की कहानी—एक गौरवशाली सफर
2012 में CSK से जुड़ने के बाद रवींद्र जडेजा ने कई मैचों में टीम को जीत की राह दिखाई। IPL 2023 के फाइनल में आखिरी गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर CSK को चैंपियन बनाने का उनका कारनामा आज भी फैंस के दिलों में ताज़ा है।
अब वे राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिखाई देंगे, जहां उनसे नई भूमिकाओं की उम्मीद की जा रही है।
संजू सैमसन: CSK की नई कप्तानी उम्मीद?
धोनी के करियर के अंतिम दौर में पहुंचने के बाद CSK को एक ऐसे खिलाड़ी की दरकार थी, जो कप्तान, विकेटकीपर और भरोसेमंद बल्लेबाज—तीनों भूमिकाएं निभा सके।
संजू सैमसन इस पोजिशन के लिए परफेक्ट माने जा रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को पिछली बार यह जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।
इसी वजह से CSK अब सैमसन को धोनी का नेचुरल सक्सेसर मान रही है।




