
कोरबा : छत्तीगसढ़ जनता कांग्रेस जे के जिला कार्यालय टीपी नगर में बुधवार को पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए चन्द्रभूषण झा के नेतृत्व में हवन किया। जोगी की तबियत बिगडऩे पर उन्हें गुडग़ांव वेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया
इस दौरान कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल, विधायक प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल, कटघोरा विधानसभा प्रभारी दीपनारायण सोनी, रामपुर विधानसभा प्रभारी अर्चना उपाध्याय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह कंवर, मनीराम जांगड़े, विनोद सिन्हा उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/watch?v=ev5J1oSGrsE
2 ) कोरबा : अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्रों को भी मिलेगा स्मार्टफन
कोरबा : प्रदेश सरकार ने सूचना क्रांति योजना के तहत प्रदेशभर के कॉलेजों में पढऩे वाले नियमित छात्रों को स्मार्ट फोन देने का संशोधित आदेश जारी कर दिया है। जिले के लीड कॉलेज में मंगलवार को आदेश पहुंच गया है। सरकार के आदेश में अब तक केवल प्रथम व द्वितीय वर्ष के रेगुलर छात्रों को ही शामिल किया गया था। स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्रों की भी स्थिति स्पष्ट नहीं थी। नए आदेश में कॉलेजों में चाहे वह सरकारी हो या निजी डिग्री लेने वाले नियमित छात्र-छात्राओं को शामिल करने स्पष्ट कर दिया गया है।
जिले के लीड कॉलेज में मंगलवार को आदेश पहुंच गया है
जिले का लीड कॉलेज शासकीय पीजी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, शासकीय मिनीमाता गल्र्स कॉलेज, शासकीय पंडित मुकुटधर पाण्डेय कॉलेज कटघोरा व शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार मेें छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है। इसलिए यहां के छात्रों को स्मार्ट फ ोन के लिए आवेदन फ ार्म भरवाने व्यवस्था पहले ही कर ली गई थी। कहीं क्लासरूम में तो कहीं 2 से अधिक काउंटर खुलेंगे। छात्र-छात्राओं को असुविधा से बचने के लिए चाहे गए दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा। जिले में चिप्स स्टेट डाटा सेंटर भवन रायपुर के सीईओ की ओर से कलेक्टर मो. अब्दुल कैसर हक को योजना से जिले के छात्रों को लाभान्वित करने कार्ययोजना बनाकर पहले ही भेज दिया गया था। हालांकि प्रारंभिक तिथि गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। लेकिन इससे अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को मायूस होने की जरूरत नहीं है। आवेदन फार्म उपलब्ध होने पर 1 जून से पहले भी फ ार्म भरवाए जा सकते हैं।