किसान आंदोलन को लेकर SC की चिंता – तबलीगी जमात जैसे हो सकते हैं हालात

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कहा है कि किसानों का आंदोलन 2020 में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में उत्पन्न हुई तबलीगी जमात जैसी स्थिति बना सकता है। किसान आंदोलन को एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। किसान सरकार के 3 कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन को लेकर चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि क्या आंदोलन में किसान कोरोना संक्रमण के प्रसार के खिलाफ एहतियाती कदम उठा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलनस्थलों पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। डॉ. हर्षवर्धन बोले- शुक्रवार से देशभर में वैक्सीन का ड्राई रन, राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी वहीं बार एंड बेंच डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार से कोर्ट को यह भी अवगत कराने को कहा है कि आंदोलनस्थलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।