देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
भारत की रणनीति से चमका यूरोप का डीज़ल बाजार, अमेरिका की टैरिफ नाकाम

भारत ने ऊर्जा आपूर्ति के खेल में एक बार फिर अपनी चालाकी दिखाई है। अमेरिका की व्यापारिक दबावों के बावजूद, भारत ने सितंबर 2025 में यूरोप को डीज़ल का निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। 1.3 से 1.4 मिलियन मीट्रिक टन डीज़ल (लगभग 10 मिलियन बैरल) भेजकर भारत ने वैश्विक ऊर्जा बाज़ार में अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है।
यूरोप में सर्दियों की बढ़ती मांग और रिफाइनरी के रख-रखाव के कारण डीज़ल की कमी ने भारत के निर्यात को बढ़ावा दिया। साथ ही, शिपिंग लागत में गिरावट ने इस कारोबार को और भी फायदेमंद बना दिया।
जब अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाए, तब भारत ने चुपचाप इस चुनौती को अवसर में बदला और यूरोप में रूस की जगह डीज़ल सप्लायर के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली।
यह कहानी है भारत की स्मार्ट रणनीति की, जिसने वैश्विक ऊर्जा युद्ध में एक नई मिसाल कायम की है।



