छत्तीसगढ़ में कोरियाई निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर — KITA के साथ साझा की गई प्रदेश की विकास यात्रा

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में आयोजित “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के साथ मिलकर प्रदेश की अपार संभावनाओं को दक्षिण कोरियाई निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ की प्रगतिशील औद्योगिक नीति 2024-30, प्राकृतिक संसाधनों की समृद्धता और दक्ष मानव संसाधन इस प्रदेश को वैश्विक निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाते हैं।
कोरियाई ब्रांड जैसे LG, Samsung, Hyundai ने तो भारत के हर कोने में अपनी पहचान बना ली है। अब छत्तीसगढ़ में उपलब्ध जल, ऊर्जा, लौह अयस्क, स्टील और बेहतरीन कनेक्टिविटी ने निवेशकों के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। प्रदेश सरकार ने इन उद्योगों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मजबूत आधार तैयार किया है।
भारतीय राजदूत अमित कुमार के साथ सियोल में छत्तीसगढ़ की निवेश संभावनाओं पर गहरी चर्चा हुई। इस दौरान स्टील, खनिज, इलेक्ट्रॉनिक्स और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस समृद्धि के सफर में हम दक्षिण कोरियाई निवेशकों का हार्दिक स्वागत करते हैं और उन्हें प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का आमंत्रण देते हैं।