खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बैट वॉर: वैभव सूर्यवंशी बनाम समीर मिन्हास, ताकत में कौन आगे?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दो युवा बल्लेबाजों के नाम सबसे ज्यादा गूंज रहे हैं—भारत के वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तान के समीर मिन्हास। चर्चा सिर्फ उनके रनों की नहीं, बल्कि उस बल्ले की भी है, जिससे ये दोनों गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं।

वैभव ने साउथ अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर अपने शॉट्स से आग लगा दी है। कप्तानी करते हुए उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 200 से ज्यादा रन ठोके और सीरीज के टॉप स्कोरर बने। दूसरी ओर, समीर मिन्हास ने अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज में 5 मैचों में 360 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।

अब सवाल उठता है—इन दोनों के बल्ले में आखिर खास क्या है?
वैभव सूर्यवंशी खेलते हैं भारतीय कंपनी SS के इंग्लिश विलो बैट से, जबकि समीर मिन्हास के हाथों में होता है पाकिस्तानी ब्रांड MB MALIK का बल्ला। दोनों ही कंपनियां इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी क्वालिटी और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

अगर परफॉर्मेंस के आधार पर तुलना करें तो दोनों बल्लेबाजों का बल्ला बराबरी का दिखता है। फर्क अगर कहीं नजर आता है, तो वह है कीमत में। MB MALIK के बैट की कीमत जहां 12 हजार से शुरू होकर 1.60 लाख रुपये तक जाती है, वहीं SS का बैट 7 हजार से लेकर करीब 80 हजार रुपये तक उपलब्ध है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समीर मिन्हास का बल्ला भारतीय रुपये में 1.20 लाख से ज्यादा का बताया जाता है, जबकि वैभव सूर्यवंशी का SS बैट लगभग 25 हजार से 50 हजार रुपये के बीच है। यानी कीमत में मिन्हास का बल्ला भारी, लेकिन मैदान पर वैभव का बल्ला भी उतना ही घातक।

वैभव के कोच मनीष ओझा के अनुसार, उनके बल्ले का वजन करीब 1150 ग्राम होता है और जरूरत के हिसाब से इसमें कभी-कभार बदलाव भी किया जाता है। साफ है कि दोनों युवा सितारे अपने-अपने हथियार के साथ वर्ल्ड कप में धमाका करने को तैयार हैं—अब देखना है कि असली बाजी कौन मारता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button