एक विलन 2 में सिद्धार्थ के ऑपोजिट नजर आएंगी कृति सेनन
बरेली की बर्फी की सफलता के बाद अब कृति सेनन ने अपनी अगली फिल्म अर्जुन पटियाला की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में कृति के साथ दिलजीत दोसांझ और दिनेश विजन भी हैं। खबरों के अनुसार अब कृति सेनन के हाथों एक और बेहतरीन प्रॉजेक्ट लग गया है।
सूत्रों की मानें तो कृति मोहित सूरी की फिल्म एक विलन के सीच्ल एक विलन 2 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऑपोजिट नजर आएंगी।
हालांकि इस बारे में अभी फिल्म के निर्माताओं की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। बता दें, एक विलन साल 2014 में आई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर थीं। यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट रही थी और सिद्धार्थ और श्रद्धा के बीच में अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब बारी कृति की है।
अब फैन्स की नजरें सिद्धार्थ और कृति की जोड़ी पर होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इनकी केमिस्ट्री पर्दे पर एक विलन वाला जादू चला पाती है या नहीं या फिर उससे भी ज्यादा कमाल दिखाती है।