मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
एडीएम ने किया कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण

एडीएम मीना मसराम सहित राजस्व पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मंडला मुख्यालय एवं अनुविभाग के कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्रों में शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात कही।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ को कंटेनमेंट क्षेत्रों के लोगों के लिए सभी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मंडला पुष्पेन्द्र अहके, तहसीलदार चक्रवर्ती तथा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।