छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कोरबा : अलग-अलग घटना में तीन की मौत
कोरबा : जिले के दीपका, बांगो एवं पाली थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों को लेकर तीन लोगों की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत विवेचना प्रारंभ कर दी है। दीपका थाना अंतर्गत गेवरा निवासी गोपीकिशन नायक पिता दुखबंध नायक 32 वर्ष को गंभीर हालत में एनसीएच गेवरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह बांगो थाना अंतर्गत नवापारा निवासी लक्ष्मी गोमिल पिता अयोध्या प्रसाद 60 वर्ष को गंभीर अवस्था में सीएचसी पोड़ी-उपरोड़ा में भर्ती कराया गया। जहां उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। एक अन्य मामला पाली थाना अंतर्गत लाईनपारा मादन की है। यहां निवासरत शांति बाई पति लाल सिंह गोंड 45 वर्ष की भी अज्ञात कारणों से मौत हो गई है।