बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर दोस्त ने ही रिकॉर्ड किये 250 युवतियों के न्यूड वीडियो

एक इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर और फिटनेस मॉडल ने दावा किया है कि एक फोटोग्राफर ने छिपे हुए कैमरे से उनके न्यूड वीडियो बना लिए. उन्होंने कहा कि वह फोटोग्राफर को सालों से जानती थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि फोटोग्राफर ने और भी अन्य महिलाओं के ऐसे ही न्यूड वीडियो बनाए.
अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली 25 साल की जोई क्लोफर ने इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर विलियम फ्रांसिस पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा कि मोबाइल फोन के चार्जर की तरह दिखने वाला कैमरा उनके बाथरूम में लगाया गया था.
जोई ने कहा कि जब उन्होंने छिपे हुए कैमरे का पता लगा लिया तो उसका मेमोरी कार्ड निकालकर लैपटॉप में लगाया. मॉडल यह देखकर चौंक गई कि कार्ड में उनके और अन्य महिलाएं के करीब 250 आपत्तिजनक वीडियो मिले.
जोई ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कथित तौर से आरोपी को बाथरूम में कैमरा फिट करते दिखाया गया है. उन्होंने लिखा कि अन्य महिलाओं को नेकेड फिल्माए जाने से बचाने और उन्हें सचेत करने के लिए वह ये खुलासे कर रही हैं.
मॉडल ने लिखा कि बिना मेरी जानकारी और सहमति के मेरे न्यूड वीडियो कैमरे में कैद कर लिए गए. उन्होंने लिखा कि आरोपी फोटोग्राफर लगातार हाई प्रोफाइल मॉडल और सेलिब्रेटी के साथ शूट करता है. ये सूचना शेयर कर रही हूं ताकि अन्य महिलाएं बच सकें.
जोई ने लिखा कि इस शख्स को रोके जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आईफोन चार्जर ब्लिंक नहीं करता है, लेकिन ये डिवाइस ब्लिंक कर रहा था, इसी वजह से वह इनका पता लगा सकीं.