छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नक्सलियों द्वारा लोकसभा चुनाव बहिष्कार के बाद बस्तर पुलिस ने कसी कमर

विजय पचौरी,जगदलपुर
- छत्तीसगढ़ जगदलपुर विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण कराने के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर पुलिस के सामने एक बार फिर चुनौती आ चुकी है l
- लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पहले चरण का मतदान बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होगा l जिसको देखते हुए बस्तर पुलिस ने कमर कस ली है l
- नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था अब लोकसभा का बहिष्कार करने की बात नक्सलियों ने कही है l इसको देखते हुए पुलिस पूरी मुस्तैदी से चुनाव संपन्न कराने के प्रयास में जुट गयी है l
- आईजी विवेकानंद सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में होने वाले अपराधों में क्या करना है इसके लिए सभी जिलों में बुकलेट जारी किया गया है l
- साथ ही बाहर से आने वाली फ़ोर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन होगा, जिसमे उन्हें जिले के हालातो के बारे में जानकारी दी जाएगी और उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा l