छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का जशपुर में भव्य शुभारंभ, पहले दिन 204 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज जशपुर के बालाजी मंदिर के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में हुआ, जिसमें जशपुर विधायक रायमुनी भगत की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रेरणा से राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से किया गया, जिसमें पहले ही दिन 204 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

विधायक रायमुनी भगत ने की औपचारिक शुरुआत, शतरंज में आजमाया हाथ

विधायक रायमुनी भगत ने शतरंज की चाल चलकर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज एक बौद्धिक व्यायाम है, जिसकी जड़ें भारत की प्राचीन परंपराओं में हैं। ऐसे आयोजनों से नागरिकों को इस खेल की परंपरा से जोड़ने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने का अवसर मिलता है। उन्होंने हर वर्ष ऐसे आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रतिभा से भरपूर जशपुर, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा असर

कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जशपुर में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, जो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। टूर्नामेंट के पहले दिन दो राउंड खेले गए, जिसमें 204 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें 38 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी भी शामिल हैं। स्विस लीग पद्धति से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 8 राउंड खेले जाएंगे, और इन्हीं के आधार पर खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी, शतरंज में दिखाया उत्साह

उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद अध्यक्ष गंगाराम भगत, नरेश नंदे और चेस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सरोज वैष्णव सहित कई जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कलेक्टर व्यास और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने भी शतरंज की बिसात पर हाथ आजमाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

आयोजन समिति का आह्वान, खेल भावना से करें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आयोजन समिति के अध्यक्ष ने शतरंज के गौरवशाली इतिहास, जिले में खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों और टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव, खेल अधिकारी, पदाधिकारी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button