
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का NSS कैंप इन दिनों सुर्खियों में है। वजह? कैंप के दौरान हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाने का आरोप। मामला गरमाया तो ABVP समेत कई हिंदू संगठनों ने मोर्चा संभाल लिया और यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 6 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ऑफिस में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। माहौल तनावपूर्ण होते हुए भी शांतिपूर्ण बना रहा, क्योंकि मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
तनाव को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया। कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं से बातचीत की और तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद NSS की स्थानीय इकाई को भंग कर दिया गया और सभी 12 कोऑर्डिनेटर्स को उनके पद से हटा दिया गया।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ‘नमाज पढ़वाने’ का मामला कितना सच है और कितना अफवाह—लेकिन इतना तय है कि यह घटना अब राजनीति और सामाजिक बहस का हिस्सा बन चुकी है।