बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
ओम पुरी का एक किस्सा-जब आखिरी फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद में गाना गाने के लिए ओम पुरी ने की थी,4 दिन तक रिहर्सल

दिवंगत एक्टर ओम पुरी ने अपनी आखिरी फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद के लिए पहली बार गाना गाया था। यह गाना था- उठवीर शूरवीर। यह फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज हो चुकी है। ओमपुरी अपने कॅरियर में पहली बार सिंगिंग करने को लेकर बहुत नर्वस थे।
हालांकि दो दिन बाद उन्होंने दोबारा मेकर्स को कॉल करके बेझिझक रिकॉर्डिंग की। फिल्म के डायरेक्टर रहे रंजीत गुप्ता ने मिड डे से यह किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन दो दिनों में ओम पुरी ने अपने सारे काम कैंसिल कर दिए थे, और घर पर ही इस गाने की लगातार रिहर्सल की थी, जिसके बाद वे कॉन्फिडेंटली यह गाना रिकॉर्ड कर सके।