छत्तीसगढ़
तपती धूप में नंगे पैर विधायक से मिलने पहुंचीं महिला,विकास उपाध्याय ने तत्काल खरीदकर पहनाई चप्पल

रायपुर। सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा के बीच रविवार को एक महिला तपती धूप में बगैर चप्पल विधायक विकास उपाध्याय से मिलने पहुंचीं। इसे देख विधायक विकास उपाध्याय ने पूछा आपके पैर में चप्पल नहीं है ? तत्काल उन्होंने एक दुकान से चप्पल मंगवा कर खुद ही उस महिला को अपने हाथों से पहनाई। यह देख महिलाओं ने कहा कि हमारे दुख दर्द को सुनने और समझने वाला पहली बार कोई जनप्रतिनिधि मिला है। विधायक विकास उपाध्याय की सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा इस कदर प्रचलित हो गई है कि क्षेत्र के लोग सुबह से ही उनके निवास में पहुंचकर अपने क्षेत्र में आने आमंत्रित कर रहे हैं।