छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

CG headlines 10 June: कोरोना के मिले 51 नए मरीज

CG headlines 10 June: 1. छत्तीसगढ़ में आज 51 नए कोरोना संक्रमित, कुल 13 सौ के करीब

1
1 1

 ताजा आंकड़े मिलने तक प्रदेश में 51 नये मरीज मिल चुके हैं, एम्स के लैब में हुई जांच में कुल 34 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में आज सर्वाधिक 10 नये मरीज बलरामपुर से मिले हैं, जबकि रायपुर में 8, महासमुंद में 7, रायगढ़ में 7, बिलासपुर में 4, राजनांदगांव में 3, कबीरधाम में 2, मुंगेली में 2 और अंबिकापुर में 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

2. रायगढ़: जल्द ही तैयार होगा 100 बिस्तरों का नया कोविड अस्पताल

CG headlines 10 June

जिले के कलेक्टर भीम सिंह ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 100 बिस्तर का एक नया अस्पताल विकसित किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि काम लगभग पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले ही अपनी ज्वाइन के बाद मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का चयन कर उसमें 100 बिस्तरों की ट्रीटमेंट फैसिलिटी विकसित करने के निर्देश स्वास्थ्य, पीडब्लूडी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए थे।

3. मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल को किया गया सील

CG headlines 10 June

जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल को सील कर दिया गया हैं। बीती रात इस फ्लोर में एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक की तबियत खराब होने से उसे दरभा क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। बताया जा रहा है की सुरक्षा कारणों से इस मंजिल को सील किया गया है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक केएल आज़ाद ने इस बात की जानकारी दी है।

4. दर्पण वेबसाइट लांच, आमजन कर सकेंगे सीधे सीएम से संवाद (CG headlines 10 June)

CG headlines 10 June

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में कलेक्टर कान्फ्रेंस के पहले मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट और मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस वेबसाईट के जरिए आमजन इन योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। अधिकारियों का दावा है कि आमजन सीधे सीएम से संवाद कर सकेंगे. इस खबर के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में जाएं.

5. अर्थव्यवस्था बदहाल और बेकाबू – रमनसिंह

CG headlines 10 June

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उनके केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र पर कहा है, कि छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था को सबसे अच्छी बताने वाले मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र से उधार लेने की सीमा बढ़ाने की गुहार लगाकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और सरकार का अब हालात पर कोई क़ाबू नहीं रह गया है।

6. CM भूपेश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज

CG headlines 10 June

छत्तीसगढ़ में मुख्य़मंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में एक भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।  लिखित शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने भाजपा नेता सतीश जायसवाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।सरगुजा जिले के भाजपा नेता व जनपद सदस्य सतीश जायसवाल ने एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है। इसी ग्रुप में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छतीसगढ़ के सभी मंत्रियों को फर्जी प्लेयर बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी वाला पोस्ट किया था।

7. करोड़ों की रकम के साथ ओडिशा के दो युवक गिरफ्तार (CG headlines 10 June)

CG headlines 10 June

दौरान महासमुंद पुलिस ने एक संदिग्ध कार से करोड़ों की रकम बरामद किया है. पुलिस ने कार सवार ओडिशा निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पिछली सीट और डिक्की के बीच पुलिस को एक गुप्त चेंबर दिखाई दिया, जिसे उसी चाबी द्वारा खोलने से उसके अंदर तीन बैग मिले, जिसमें 2000, 500 और 200 के नोटों की गड्डी बड़ी संख्या में मौजूद थी. तीनों बैग में कुल रकम 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपये थे.

8. तीन सीनियर आईपीएस को मिली नई पदस्थापना

CG headlines 10 June

1994 बैच के तीन एडीजी को डीजीपी डीएम अवस्थी ने नया प्रभार सौंपा है। जारी आदेश में एडीजी हिमांशु गुप्ता को प्रशासन और पुलिस भरती और एडीजी शिवराम प्रसाद कल्लुरी को पुलिस ट्रेनिंग का दायित्व सौंपा गया है। जबकि एडीजी जीपी सिंह को राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है।

9. लॉकडाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन और जानकारी छिपाने पर 16 अपराध दर्ज

CG headlines 10 June

लॉकडाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 16 अपराध दर्ज किये हैं। रायपुर में 1, बलौदाबाजार में 1, बिलासपुर में 3, मुंगेली में 3, कोरबा में 3, रायगढ़ में 2, कोरिया में 1, जशपुर में 1 और बस्तर में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।

10. जशपुर : अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट सूची जारी

CG headlines 10 June

कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास निधि से जशपुर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों को जिले के स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक अस्थाई रूप से नियुक्त किए जाना है।  जिले के 100 प्राइमरी एवं मीडिल स्कूलों में सहायक अतिथि शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जानी है। जिसमें प्राथमिक स्तर पर नियुक्त शिक्षक को 10 हजार रुपए तथा माध्यमिक स्तर के शिक्षक को 12 हजार रुपए प्रतिमाह देय होगा।

11. छत्तीसगढ़ की 2000 करोड़ का बिजली बकायादार है तेलंगाना

mp-cg-headlines
पढ़िये देश के साथ साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तमाम बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज Fourth Eye News पर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का तेलंगाना राज्य की पॉवर कंपनी पर बकाया 2 हजार करोड़ रूपए के देयक के भुगतान की कार्रवाई हेतु सीएसपीडीसीएल को स्वतंत्र विद्युत उत्पादक (आईपीपी) मान्य करने का आग्रह किया है।

12. अधिकारियों ने अच्छा काम किया – भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा। उन्होंने कहा हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि तत्परता से इस लड़ाई को लड़ना है। कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा। रविवार, शनिवार सहित सभी त्यौहारों के दिन अधिकारी-कर्मचारियों ने काम किया है। इसके लिए सभी को धन्यवाद।

CG headlines 10 June-

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nationalन्यूज  Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी  Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube पर  subscribeकरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button