एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का फैसला आज, द ओवल में भारत और इंग्लैंड भिड़ेंगे आखिरी बार

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की रोमांचक पांचवीं और अंतिम टेस्ट मुकाबला आज से द ओवल स्टेडियम में शुरू हो रहा है। 5 मैचों की इस सीरीज में भारत फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है और इस आखिरी लड़ाई में टीम इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लेकर आना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदान पर जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
इस सीरीज में अब तक दोनों टीमों ने अपनी-अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। इंग्लैंड ने पहले और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने दूसरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 336 रन से बाजी मारी थी। चौथा मैच रोमांचक ड्रॉ रहा था, जिसने इस अंतिम टेस्ट की अहमियत और भी बढ़ा दी है।
इंग्लैंड की टीम में बुधवार को खेल से एक दिन पहले बड़े बदलाव देखने को मिले। कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ओली पोप को कप्तानी सौंप दी गई है। कुल मिलाकर टीम में चार बदलाव किए गए हैं, जो इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बनाएंगे।
अब देखना यह है कि ओवल के मैदान पर कौन बाज़ी मारता है और कौन सी टीम अपने संघर्ष का अंत जीत के साथ करती है।