बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
बेटे को किसान बनाना चाहती हैं परवरिश की रुपाली गांगुली
टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘परवरिश’ के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली अपने बेटे को किसान बनाना चाहती हैं। रुपाली ने एक बयान में कहा, ‘‘रुद्रांश अभी यह फैसला करने के लिए बहुत छोटा है कि बड़ा होकर उसे क्या बनना है। अगर मेरा बेटा आज के जमाने में किसान बनता है तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘हर कोई कॉर्पोरेट में ऊंचाई पर पहुंचना चाहता है और खेल या फिल्मों के माध्यम से शोबिज में अपनी पहचान बनाना चाहता है। ग्लैमर निश्चित रूप से आकर्षित करने वाला क्षेत्र है, लेकिन मैं सच में चाहती हूं कि वह किसान बने। किसान नहीं होंगे तो खाएंगे क्या?’’
रुपाली ने कहा कि रुद्रांश के पिता उसे उसके दादा की तरह सेना में भेजना चाहते हैं और नन्हा रुद्रांश फिलहाल जीप ड्राइवर बनना चाहता है।