छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : ग्राम परसवानी-लांजा के खेत में मिली महिला-नाबालिग की अधजली लाश

रायपुर : खरोरा थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम परसवानी लांजा के खेत में कल दो लोगों की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 5 बजे गांव में यह खबर आग की तरह फैली। इसकी सूचना पुलिस तक भी पहुंची। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। हत्याकांड की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण ओपी शर्मा, क्राइम ब्रांच, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।

इसकी सूचना पुलिस तक भी पहुंची

जांच में जुटे अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में गांव में रहने वाली शिव कुमारी धु्रव 33 वर्ष तथा नाबालिग पुष्पेन्द्र निषाद 14 वर्ष के रूप में की गई है। अब तक की जानकारी के अनुसार मृतका शिव कुमारी धु्रव खेत में गोबर उठाने निकली थी, जबकि नाबालिग पुष्पेन्द्र खेतों की ओर घूमने निकला था। प्राथमिक जांच-पड़ताल के दौरान इस बात की आशंका काफी प्रबल हो गई है कि मृतका को खेत में अकेले देख अज्ञात आरोपियों ने उसके साथ अनाचार किया होगा और अपनी पहचान छिपाने की गरज से उसकी हत्या की होगी। इस दौरान खेतों में घूम रहे पुष्पेन्द्र ने आरोपियों को देख लिया होगा और अनाचार, हत्या की बात छिपाने की नीयत से बालक की भी हत्या कर दी होगी।

नाबालिग पुष्पेन्द्र खेतों की ओर घूमने निकला था

पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने दोनों की हत्या कर उनकी लाश जलाने का प्रयास किया है। बहरहाल इस दोहरे हत्याकांड से पुलिस भी सकते में हैं। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने जांच के कई बिंदु तय करते हुए पुलिस टीम को जांच में लगा दिया गया है। इधर क्राइम ब्रांच की टीम भी गुप्त रूप से मामले की पड़ताल कर रही है, बताया जाता है कि पुलिस की कुछ टीमें बनाकर गांव में कैंप किया गया है और ग्रामीणों से हर बिंदु पर जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट की टीम को भी जांच का जिम्मा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button