छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायगढ़ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भव्य स्वागत के बीच हुआ अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह में शामिल

रायपुर। आज रायगढ़ के ओपी जिंदल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत किया गया। वे भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय से जुड़े हुए हैं और आज अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चक्रधर समारोह में भाग लेने रायगढ़ पहुंचे।
मंत्री के स्वागत में स्थानीय प्रशासन और प्रतिनिधि पूरी तरह सक्रिय दिखे। इस दौरान आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
इस अवसर पर सभी ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की गरिमा और महत्व पर जोर दिया।



