700 करोड़ के बजट में 5D वाली पहली फिल्म होगी ‘महाभारत’

बॉलीवुड अब एक्शन, रोमांस और कॉमेडी जॉनर की फिल्मों के बाद अब पौराणिक कहानियों की तरफ रुख करता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ दिन पहले महाभारत की सीरिज का नाम भी सामने आया था। कौरव और पांडव की कहानी बयां करते इस महापुराण को पर्दे पर पहली बार बीआर चोपड़ा ने दर्शाया और फिर मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अन्य डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने इसे दर्शकों के सामने पेश किया। अब इस पर एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें बॉलीवुड की कई नामी हस्ती नजर आएंगे। साथ ही इसका बजट सुनकर आपको तोते उड़ जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला ने महाभारत पर काम शुरू कर दिया है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट में हाथ लगाने का उनका मकसद महाभारत को भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म बनाना है। बताया जा रहा है कि इस मूवी की स्क्रिप्ट पर पिछले 4, 5 सालों से काम चल रहा है। लेकिन इसके प्री प्रोडक्शन में मेकर्स अभी और कुछ साल लगाएंगे। ऐसे में ये मूवी 2025 में बनकर तैयार हो पाएगी और दिसंबर 2025 में रिलीज की जाएगी। ओरिजनल तो हिंदी में बनेगी लेकिन दूसरी भाषाओं में डब कर पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में उतारी जाएगी। अब क्या सच है और क्या झूठ, बताया जा रहा है कि महाभारत का बजट करीब 700 करोड़ रुपये है। अगर इसमें सच्चाई हुई तो ये भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा बड़ी फिल्म होगी।