टीवी एंकर के सवाल पूछते-पूछते निकले आंसू, वायरल हुआ वीडियो
नईदिल्ली, देश में लगातार श्रमिकों के साथ हादसे हो रहे हैं, जिसकी वजह से आम आदमी ही नहीं बल्कि टीवी एंकर भी ऑनस्क्रीन भावुक दिखाई दे रहे हैं. दरअसल इन हादसों में श्रमिकों को लगातार अपनी जान गंवानी पड़ रही है और वह भी इसलिए कि काम बंद होने की वजह से अब वे वापस अपने घर जाना चाहते हैं.
श्रमिकों के साथ देश की संवेदनाएं
ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश में हुआ जहां 24 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी, और इस घटना में कई मजदूर घायल भी हुए. इसके बाद पूरे देश में निराशा और शोक का माहौल है. श्रमिकों के लिए हमदर्दी भी है. जिसमें आम लोग नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग शामिल हैं. यहां तक कि टीवी एंकर भी इस हादसे को बयां करते हुए भावुक नजर आ रहे हैं.
https://twitter.com/i/status/1261588145377771520
दरअसल इंडिया टीवी की एंकर मीनाक्षी जोशी इस हादसे के बाद ऑनस्क्रीन भावुक दिखीं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि देश में ट्रेनें चल रही हैं, बस चल रही हैं, लेकिन बावजूद इसके देश में इस तरह की दुर्घटनाएं नहीं रुक रही है. उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनाएं सबकुछ हैं, लेकिन क्या इससे किसी की जान बचाई जा सकती है ?
ऑन एयर टीवी शो में भावुक हुईं एंकर
इस हादसे के बाद ऑनस्क्रीन भावुक नजर आ रहीं मीनाक्षी जोशी ने इसके बाद अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर लिखा,
“मुझे खुद पर काबू रखना चाहिए था लेकिन आज एक मां खबर पढ़ रही थी, माफ कीजिएगा”
दरअसल यूपी के औरैया में एक हादसा हो गया, जिसमें 24 मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी. यह हादसा तब हुआ जब दो ट्रक आपस में भिड़ गए. यह टक्कर इतनी जोरदार तरीके से हुई कि आसपास के गांवों में भी इस धमाके की आवाज सुनी गई. इस हादसे से पूरा देश आहत है और जिस तरीके से प्रवासी मजदूर सड़कों के रास्ते, अपने गृह राज्य जाने की कोशिश कर रहे हैं. उसकी वजह से लगातार इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं. लिहाजा इन श्रमिकों के लिए एक बड़ी और कारगर रणनीति बनाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।