बस्तर से सरगुजा तक लगेगा तकनीक का पंख, 5000 मोबाइल टावर और 250 सेवाएं होंगी ऑनलाइन

रायपुर। छत्तीसगढ़ अब डिजिटल भविष्य की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब बस्तर से लेकर सरगुजा तक करीब 5000 नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे, जिससे दूरदराज़ के गांव भी इंटरनेट से जुड़ेंगे।
यही नहीं, अब तक सिर्फ 85 सेवाएं ऑनलाइन थीं, लेकिन आने वाले समय में यह आंकड़ा 250 सेवाओं तक पहुंचेगा। इसके लिए ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक में साफ कहा – 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पाने में डिजिटल तकनीक अहम भूमिका निभाएगी।
तेज़ रफ्तार में ये काम होंगे
बस्तर व सरगुजा जैसे दुर्गम क्षेत्रों में फाइबर नेटवर्क लाइन बिछाई जाएगी। स्टेट डाटा सेंटर को टीयर-थ्री मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल, नियद नेल्लानार और एलडब्ल्यूई सैचुरेशन डैशबोर्ड जैसे स्मार्ट सिस्टम से शासन और सेवाओं में पारदर्शिता लाई जाएगी।
इन परियोजनाओं को मिली रफ्तार:
डाटा सेंटर अपग्रेडेशन की टेंडर प्रक्रिया पूरी
खनिज 2.0 पोर्टल हुआ लॉन्च
वाई-फाई मंत्रालय योजना और ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की शुरुआत
भारतनेट फेस-2 परियोजना केंद्र सरकार को भेजी गई
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का डैशबोर्ड तैयार
19 विभागों की 100 योजनाओं के KPI डैशबोर्ड लाइव
डिजिटल छत्तीसगढ़ की ओर बड़ा कदम
सरकार की यह योजना न सिर्फ तकनीकी पहुंच बढ़ाएगी, बल्कि शासन को पारदर्शी, उत्तरदायी और नागरिकों के लिए अधिक सुगम बनाएगी। बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ने से शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका में भी बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।