मर्रा गांव में तीज महोत्सव: सुहागिनों ने आस्था और प्रेम के रंग में रंगा दिन

पाटन । पाटन जिले के मर्रा गांव की फिजा मंगलवार को भक्ति, समर्पण और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर हो गई, जब सुहागिनों ने हरतालिका तीज का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। सूरज की पहली किरण के साथ ही मंदिरों और घरों में पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं।

पारंपरिक परिधानों और सोलह श्रृंगार से सजी नेहा ठाकुर और महिमा ठाकुर ने पूजन थाल लेकर शिव-पार्वती की भक्ति में लीन नजर आईं। निर्जल व्रत रखकर उन्होंने अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की सुख-शांति की कामना की।
हरतालिका तीज का यह व्रत उस दिव्य कथा से जुड़ा है, जब देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। उसी स्मृति में महिलाएं पूरे दिन जल भी ग्रहण नहीं करतीं, और संकल्पपूर्वक व्रत रखती हैं।
गांव की गलियों से लेकर मंदिर परिसर तक तीज की रौनक ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धा, परंपरा और नारी शक्ति की इस अनुपम झलक ने मर्रा गांव को एक दिन के लिए एक जीवंत तीर्थ स्थल में बदल दिया।