छत्तीसगढ़

सितंबर में लॉन्च होने जा रहा Tesla का रोबोट Optimus, जानिए ख़ास बातें

दिल्ली। भविष्य की टेक्नोलॉजी पर चर्चा कोई नई बात नहीं है। हर कोई फ्यूचर में आने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते हैं। शायद इसलिए कहा जाता है कि  भविष्य का जन्म वर्तमान की कल्पना से होता है। लगभग 20 साल पहले हम एक स्मार्टफोन की महज कल्पना करते थे, जो आज हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुका है। रोबोटिक्स ऐसा ही सेगमेंट है, जिसका वर्तमान कल्पनाओं से और फ्यूचर संभावनाओं से भरा हुआ है। 

ऐसे ही एक रोबोट से शायद हम इस साल रू-ब-रू हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के CEO एलॉन मस्क इस साल अपना पहला ह्यूमनॉइड लॉन्च कर सकते हैं। ह्यूमनॉइड यानी ह्यूमन और एंड्रॉयड का मिला हुआ रूप। टेस्ला ने इस रोबोट को पिछले साल Tesla AI Days में टीज किया था, जो अगस्त में हुआ था। इस साल के Tesla AI Day की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। 

19 अगस्त 2022 को होने वाला यह इवेंट अब 30 सितंबर को होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला ने इस इवेंट को अपने ह्यूमनॉइट की लॉन्चिंग की वजह से आगे बढ़ाया है। मस्क Tesla AI Day इवेंट में एक वर्किंग Optimus प्रोटोटाइप अनवील कर सकते हैं। Optimus या Optimus Subprime एक ह्यूमनॉइड होगा। इसके वर्जन 1 का प्रोडक्शन साल 2023 में शुरू हो सकता है। 

एलॉन मस्क की मानें तो उनका ये रोबोट वह सभी काम करेगा, जो एक इंसान नहीं करना चाहता है। उन्होंने कहा कि आपको भले ही यह एक कल्पना लग रही हो, लेकिन हम इसे बनाएंगे और यह सेफ भी होगा, टर्मिनेटर जैसा कुछ नहीं होगा। मस्क का मानना है कि उनका यह रोबोट कार के मुकाबले दुनिया को और बेहतर बनाएगा।

मस्क इन मशीन की मदद से लेबर कॉस्ट को कम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी अर्थव्यवस्था की नींव ही लेबर पर रखी गई है। क्या हो अगर आपके पास काम करने वालों की कमी ही नहीं हो। एलॉन का कहना है कि भले ही इंसानों के काम को ऑप्टिमस कर लेगा, लेकिन वह इंसानों के लिए खतरा नहीं बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button