
थाईलैंड : में एक बौद्ध भिक्षु को वहां की कोर्ट ने 114 साल की सजा सुनाई है। उसके उपर आरोप है कि उसे जो पैसे बुद्ध की प्रतिमा बनाने के लिए मिले थे, उसने उनसे अपने सौंक पुरा करें के लिए महंगी कारें खरीद लीं। आरोपी विरापोल सुकपोल 39 वर्ष पहले तो वे अमेरिका भाग गया था। लेकिन उसने एक नाबालिग बच्ची की रेफ करने और दान देने वाले लोगों को धोखा देने के आरोप में आरोपी को एक साल पहले ही उसको थाईलैंड लाया गया।
लोगों ने भारी मात्रा में बु के नाम से दान दिया था ताकि दुनिया की सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा थाईलैंड मे बनाई जा सके।इसके लिए लोगो नें दान दिया था . आरोपी ने इन पैसों का गलत इस्तेमाल किया। तथा उसके बैंक खातों में 5 करेड़ रुपये की रकम पाई गई है।
इन सब आरोपों के चलते कोर्ट ने उसे 114 साल की सजा सुनाई।इस मामले पर कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सुकपोल को धोखाधड़ी, और गैर कानूनी तरीके से ऑनलाइन चंदा जुटाने के लिए कंप्यूटर क्राइम एक्ट के तहत सजा सुनाई गई है।