देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
इस दिन आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को लेकर किसानों के बीच उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि यह रकम दिवाली (20 अक्टूबर 2025) से पहले किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकती है। पिछली किस्तें अकसर अक्टूबर-नवंबर के बीच आई हैं, और इस बार बिहार चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने की संभावना को देखते हुए भी भुगतान जल्दी हो सकता है.
कब आ सकती है 21वीं किस्त?
- अब तक सरकार ने आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स व पिछले वर्षों के रिकॉर्ड के अनुसार अक्टूबर के पहले या मध्य हफ्ते में 21वीं किस्त किसानों के खातों में आ सकती है।
- 2024 में 5 अक्टूबर, 2023 में 15 नवंबर और 2022 में 17 अक्टूबर को किस्त जारी हुई थी।
- इस बार भी सरकार संभवतः दिवाली से पहले ही यह ट्रांसफर करने की कोशिश करेगी.
किस्त पाने के लिए कौन सी शर्तें जरूरी?
- किसानों को समय पर किस्त मिले, इसके लिए
- e-KYC पूरी हो
- आधार बैंक खाते से जुड़ा हो
- जमीन का रिकॉर्ड वेरीफाई हुआ हो
- डीबीटी ऑप्शन चालू हो
- कोई जानकारी अधूरी/ग़लत है तो किस्त अटक सकती है.
स्टेटस कैसे चेक करें?
- pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- Farmer’s Corner > Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें।
- स्टेटस में देख सकते हैं कि आपकी अगली किस्त रुकी है या जारी होगी.