पेट्रोल पंप पर झपटमारी करने वाला आरोपी चंद दिनों में गिरफ्तार, चोरी की एक्टिवा समेत नकदी बरामद

रायपुर। वर्धमान फ्यूल्स पेट्रोल पंप, रायपुरा में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ हुई झपटमारी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए चंद दिनों में सुलझा लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा और करीब 50,000 रुपये की नकदी समेत बैग बरामद किया गया है।
घटना 17 जुलाई की है, जब पेट्रोल पंप पर कार्यरत डोमेश्वरी साहू अपने काम में व्यस्त थी। उसी दौरान एक युवक पेट्रोल भरवाने आया और कुछ ही देर बाद लौटकर महिला कर्मचारी की कमर में बंधे पैसों से भरे बैग को झपटकर फरार हो गया। डी.डी.नगर थाने में धारा 304(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना डी.डी.नगर की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान सिविल लाइन निवासी 22 वर्षीय इन्तेशाल खान के रूप में की गई।
पूछताछ में आरोपी ने स्नैचिंग की बात कबूल की। साथ ही उसने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई एक्टिवा वाहन भी उसने थाना खम्हारडीह क्षेत्र से चोरी की थी, जिस पर पहले से एक अन्य मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी से:
नकदी रकम,
झपटा गया बैग,
चोरी की एक्टिवा (क्रमांक CG/04/LJ/5433)
जुमला कीमत ₹50,000 बरामद कर कार्रवाई पूरी की।
गिरफ्तार आरोपी:
इन्तेशाल खान, पिता हनीफ खान, उम्र 22 वर्ष
पता: मकान नं. 26/790, वार्ड क्रमांक 24, अम्बेडकर चौक, राजा तालाब, थाना सिविल लाइन, रायपुर।
जांच टीम में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
निरीक्षक एस.एन. सिंह, परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. खिलेश्वर राजपूत, प्रमोद बेहरा, राजकुमार देवांगन, कलेश्वर कश्यप और विजय बंजारे।