
शनिवार को रायपुर में पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि, गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है। यहां पर पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। यहां किसी उपद्रवी ने हमारी आस्था के प्रतीक श्वेत जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है। धाम में सतनामी समाज के लोग धरना दे रहे हैं।
अमर गुफा में हुए घटना की सूचना मिलने के बाद आरंग विधायक और समाज के गुरु खुशवंत साहेब जी ने प्रशासन और पुलिस को आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई हो और उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए कड़े निर्देश दिए। इसके साथ ही गुरु साहेब ने सर्व मानव समाज के लोगों को स्थिति को सामान्य रखने के लिए अपील भी किए थे.
ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने गुरु खुशवंत साहेब जी के निर्देश के बाद 48 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ में मजदूरी का काम करते थे। इस सफल कार्रवाई लिए गुरु साहेब ने पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किये।
वही ओड़िशा प्रवास से लौटते ही आज गिरौधपुरी धाम पहुँचकर गुरु गद्दी में मत्था टेक आशीर्वाद लेने के पश्चात अमर गुफा धाम पहुँच मत्था टेक निरीक्षण किया और विधि विधान से पुनः सेतखाम के स्थापना की बात कही।।