चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार – रायपुर पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टली

रायपुर। राजधानी के भैसथान मैदान क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति हाथ में चाकू लहराते हुए राहगीरों को डराने-धमकाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही आजाद चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विकास वर्मा (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः ग्राम धवारी, थाना कोतवाली, जिला सतना (मध्य प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में साहू पारा, शीतला मंदिर के पास, थाना गंज, जिला रायपुर में रह रहा था।
सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा और उसके पास से एक लोहे का चाकू जब्त किया। गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत अपराध क्रमांक 211/2025 दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से एक संभावित गंभीर घटना टल गई और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सफलता मिली।