केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण (Tax Devolution) अंतर्गत दी 3,462 करोड़ रुपये की स्वीकृति

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को 3,462 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण मिलना राज्य के विकास को नई गति देगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि और दशहरा जैसे पावन अवसर पर केंद्र सरकार की यह सौगात राज्यवासियों के लिए खुशहाली और समृद्धि लाने वाली है।
मुख्यमंत्री ने कहा, यह आर्थिक सहयोग राज्य की वित्तीय स्थिति को सशक्त बनाएगा, विकास परियोजनाओं को रफ्तार देगा और जनकल्याणकारी योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ को तरक्की की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 को राज्यों को 1,01,603 करोड़ रुपये का अतिरिक्त टैक्स डिवोल्यूशन जारी किया है, जो 10 अक्टूबर को मिलने वाले सामान्य मासिक हस्तांतरण के अतिरिक्त है। इसका उद्देश्य राज्यों को पूंजीगत और कल्याणकारी व्यय के लिए वित्तीय रूप से सक्षम बनाना है।