केंद्र सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बड़ी राहत दी!

केंद्र सरकार ने अपने उन कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत का पैगाम दिया है जो अभी भी 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे हैं। महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में की गई इस नई बढ़ोतरी से उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, जो जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 5वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का DA 466% से बढ़ाकर 474% कर दिया गया है, जबकि 6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA 252% से बढ़कर 257% किया गया है। इसका मतलब है कि 5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों को 8 प्रतिशत अंक और 6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों को 5 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी मिली है।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पहले ही 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का DA बढ़ाया जा चुका है। जिन केंद्रीय स्वायत्त संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों में 7वें वेतन आयोग लागू नहीं है, वहां के कर्मचारी और पेंशनर्स को भी इसका फायदा मिलेगा।
महंगाई के बढ़ते दबाव को ध्यान में रखते हुए यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी और उन्हें महंगाई से बचाव का सहारा देगी।