केंद्रीय बजट पर छग चेंबर ने दिया सुझाव, सांसद सुनील सोनी ने वित्त राज्यमंत्री को सौंपा

रायपुर
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को आगामी बजट को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज की ओर से आयकर के संबंध में सुझाव सौंपा.
चेम्बर की ओर से सौंपे गए सुझाव में आयकर की छूट की सीमा सभी के लिये पांच लाख रुपए करने और हायर स्लैब की वर्तमान में दर 30 प्रतिशत को सभी के लिये 25 प्रतिशत करने, एक दिन में नगदी लेन-देन की सीमा दस हजार को बढ़ाते हुए 30 हजार करने का सुझाव दिया है.
वहीं छोटे एवं मध्यम व्यापारियों के लिये धारा 44 (AD) में कर की दर 8 प्रतिशत को पांच प्रतिशत करने, सर्वे के दौरान धारा 115 (BBE) के तहत 60 प्रतिशत + पेनाल्टी अलग से लगाई जाता है. इसे समाप्त कर पूर्ववत् 30 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है.
इसके अलावा वर्तमान में आयकर की ऑडिट की सीमा 1 करोड़ को बढ़ाकर 2 करोड़ करने, बैंकों में लिए जाने वाले चार्ज और कैशलेस व्यापार को बढ़ावा देने डिजिटल लेन-देन में कोई चार्ज नहीं होने का सुझाव दिया है. इसके अलावा खुदरा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन की खरीदी सिर्फ कार्ड पेमेन्ट से ही होने की बात कही है.