चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर
नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है – मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी दौरे पर जाने से पहले कहा कि हम ‘न्याय यात्रा’ कर रहे हैं.
- नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है.
- जेब से पैसे निकल गए और देश के पैसे को विदेश भेज दिया गया.
- जनता को न्याय देने के लिए आज से न्याय यात्रा की शुरूवात की जा रही है.
- न्याय योजना माध्यम से गरीबों के खाते में 72 हजार रुपए दिए जाएंगे
- प्रधानमंत्री द्वारा आज किए जाने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर कहा कि पहले चाय वाले थे अब चौकीदार हो गए.
- 23 मई के बाद झोला उठाकर हिमालय चले जाएंगे.
- 5 साल बाद रिपोर्ट कार्ड भेजेंगे की बाद कही थी सारी योजना फेल हुई है.
- 100 स्मार्ट सिटी बुलेट, ट्रेन नहीं चली देश का पैसा विदेश गया देश की चौकीदारी कुछ नहीं कर पाई, अब केवल चोकीदाए कहकर चिल्ला रहे है.
- बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आज देवभोग, बाग़मोहलई, बस्तर, किरन्दुल, कुसुमकसा के दौरे पर निकले है.
- मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे बागमोहलई बस्तर, दोपहर 2 बजे किरंदुल और शाम 4 बजे कुसुमकसा (डौण्डीलोहारा) में सभाओं को संबोधित करेगे.