रायपुर में ड्रग्स का काला सच: युवती का वीडियो वायरल, होटल कारोबारी पर सवाल

रायपुर । राजधानी के गंज थाना इलाके के एक चर्चित होटल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती खुलेआम ड्रग्स का सेवन करती दिख रही है। वीडियो में साफ नज़र आता है कि वह 500 रुपये के नोट से पाउडर (संभावित MDMA या कोकीन) की लाइन बनाकर उसे चाट रही है, जबकि फोन पर बातचीत भी जारी है।
यह वीडियो कमरे के बाहर से मोबाइल फोन के जरिए रिकॉर्ड किया गया है, जिससे साफ हो गया है कि होटल में नशेड़ी, जुआरी और संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लोग बिना किसी रोक-टोक के रह रहे हैं। पुलिस की सख्ती और चेतावनियों के बावजूद होटल मालिक नियमों को ताक पर रखकर ऐसे लोगों को जगह दे रहे हैं।
कबीर नगर में दर्दनाक हादसा: ड्रग्स ने ली युवक की जान
रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में 24 जून को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मंदीप सिंह नामक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। जांच में सामने आया कि कारोबारी संतोष मिश्रा ने अपनी कार से मंदीप को टक्कर मारी और उसे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
संतोष ने पुलिस को बताया कि वह अपनी महिला मित्र साधना और मंदीप के साथ कार में था। मंदीप ने नशे का इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। डर के मारे संतोष ने शव को सड़क पर छोड़ कर भागना बेहतर समझा।
नशे की गिरफ्त में परिवार: मां ने बेटे के खिलाफ की शिकायत
तेलीबांधा इलाके के एक युवक यश (परिवर्तित नाम) की नशे की लत ने परिवार की जिंदगी मुश्किल कर दी थी। ड्रग्स की कमी के कारण वह घरवालों को परेशान करता था और कोरियर से ड्रग्स मंगवाता था। युवक की मां ने 2023 में पुलिस से गुहार लगाई और बेटे की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की जांच में ड्रग सिंडिकेट का खुलासा हुआ, जो युवाओं को नशे की सप्लाई करता था। यह मामला नशे के खिलाफ लड़ाई में एक अहम कड़ी साबित हो सकता है।
रायपुर में बढ़ती ड्रग्स की समस्या ने अब न सिर्फ युवाओं की जिंदगी तबाह की है, बल्कि समाज में एक गंभीर सुरक्षा चुनौती भी पैदा कर दी है। प्रशासन और पुलिस की भूमिका इस जंग में निर्णायक होगी कि कैसे इस काले कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए।