
रायपुर। ये हैं लक्ष्मीनारायण सिंह एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर जो क्लासरूम को बना बैठे डांस फ्लोर! गाना बजाया, नशे में झूमे और बच्चियों को भी करवा दिया डांस। मामला है वाड्रफनगर ब्लॉक के पशुपतिपुर प्राइमरी स्कूल का। जहां हेडमास्टर साहब का नशे में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो चुका है।
स्कूल स्टाफ ने ही ये शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद की और सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद मच गया है बवाल। छात्र छात्राओं ने खुद बताया, ये कोई पहली बार नहीं है, टीचर साहब अक्सर नशे में स्कूल आते हैं। कभी मारपीट करते हैं, कभी गाली गलौज। मामला सामने आते ही विधायक शकुंतला पोर्ते ने नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। DEO डीएन मिश्रा ने टीचर को किया सस्पेंड। अब लक्ष्मीनारायण सिंह का मुख्यालय तय हुआ है DEO ऑफिस बलरामपुर। यानी अब स्कूल नहीं, अफसरों की निगरानी में रहेंगे।
सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का मतलब है जिम्मेदारी और बच्चों का भविष्य संवारना लेकिन अगर टीचर ही नशे में बहक जाए तो ऐसे हालात में बच्चों का क्या होगा?
आप इस घटना के बारे में क्या सोचते हैं? क्या ऐसे शिक्षकों पर सख्त कानून बनना चाहिए? कमेंट में अपनी राय ज़रूर बताएं।