
रायपुर : मौदहापारा थाना क्षेत्र के जवाहर नगर चौक स्थित सत्यम सेल इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के एक पुराने कर्मचारी को 14 लाख रुपये गबन करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल दुकान मालिक के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने का फायदा कर्मचारी ने उठाया। उसने दुकान की वसूली की रकम के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की अफरा-तफरी कर लाखों रुपये हजम किए।ढाई साल बाद जब मालिक पूरी तरह से स्वस्थ होकर दुकान पहुंचा और हिसाब-किताब किया तब गड़बड़ी सामने आई। शक की सुई कर्मचारी पर जा टिकी, क्योंकि वही हिसाब-किताब देखता था। शिकायत पर रविवार को पुलिस ने अपराध कायम करने के साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी की।
ये खबर भी पढ़े – रायपुर : छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल का शपथ ग्रहण 29 को
मौदहापारा थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि सत्यम सेल इलेक्ट्रानिक्स के संचालक विजय आनंद शर्मा ढाई साल पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर कोमा में चले गए थे। उनका लंबा इलाज चलता रहा। इस दौरान दुकान में 18 साल से कार्यरत सबसे विश्वासपात्र नौकर तीरथ रमानी (35) दुकान के सामान की अफरा-तफरी करने के साथ वसूली का पैसा धीरे-धीरे हजम करने लगा।
उसने दुकान से गबन किए लाखों रुपये से पास में ही एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान खोल ली। वहां अपने रिश्तेदारों को बैठाता था ताकि किसी को शक न हो। हाल ही में विजय आनंद शर्मा पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौटे। उन्होंने दुकान आकर हिसाब-किताब का मिलान किया तो लाखों की गड़बड़ी सामने आई।
छत्तीसगढ़, ओडिशा के व्यापारियों से वसूले गए पैसे का हिसाब नहीं मिलने पर अकाउंट देख रहे तीरथ रमानी से पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। इसलिए शक की सुई उस पर टिक गई। उसके हावभाव ने भी काफी हद तक गुनाह जाहिर कर दिया था। विजय आनंद शर्मा ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद तीरथ रमानी को सड्डू स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।