महासमुंद: वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन विस्तार
बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 6 लालपुर के सोनदादर मार्ग पर जल आवर्धन योजना अंतर्गत 8 नग बोर पॉइंट को वार्ड क्रमांग 9,7 के मध्य निर्माणाधीन पानी टंकी से जोडऩे का कार्य तथा लाइन का विस्तार करने के लिए नई पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है। बागबाहरा नगर पालिका अध्यक्ष बसंती योगेश बघेल द्वारा भूमिपूजन किया गया।
वार्ड पार्षद व सभापति संगीता धु्रव ने कार्यस्थल पर कुदाल चलाकर एवं सभापति व पार्षद सेतराम बघेल ने श्रीफल तोडक़र कार्य का शुभारंभ किया गया। नपा अध्यक्ष बघेल ने बताया कि बागबाहरा में 2 साल से जल आवर्धन योजना से नगर के अंदर प्रत्येक वार्ड व गलियों में नईपाइप लाइन का विस्तारीकरण कर एवं तीन बड़ी-बड़ी पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें एक टंकी का निर्माण हो चुका है। पानी वितरण परीक्षण की जा रहा है। बाकी दो टंकी का कार्य अंतिम चरण पर है। जल्द ही नई पाइप लाइन को टंकियों से जोडक़र घरों में कनेक्शन कर पानी का वितरण किया जाएगा। नगर में पानी की समस्या का निदान किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद एवं सभापति आसाराम बांधे, रवि, शंकर, आरिफ, इमरान खान, राहुल, राजा खान, दिनेश दास, रामलाल ध्रुव आदि गणमान्य नागरिक एवं वार्ड के लोग उपस्थित थे। बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 11 और 12 बाजार पारा के मध्य रोड का निर्माण कार्य के लिए नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बघेल के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ। वार्ड की सबसे बुजुर्ग महिला छिनाई देवी ने कार्य स्थल पर भूमिपूजन किया। वार्ड पार्षद एवं सभापति जलालुद्दीन गौरी ने श्रीफल नारियल तोडक़र पूजन कार्य को संपन्न किया। इस अवसर पर सभापति एवं पार्षद सेतराम बघेल आसाराम बांधे, पार्षद दीपक यादव उपस्थित थे। साथ में वार्डवासी सागर बाई, चंचला, हीरा देवी, सरिता, विमलेश बाई, लंका बाई, ममता, कविता, चंद्रिका, सुमनी, केवल, पदमनी, विमला, भगत, गंगा, चुम्मन, चेरु, अनील, धनेश्वरी आदि वार्डवासी एवं नगरवासी उपस्थित थे।