देशमध्यप्रदेश
इस राज्य की सरकार अपने कामकाज का कराएगी सर्वे
दिल्ली.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सीएम कमलनाथ काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वो जनता के साथ सीधा संवाद रखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. अब कमलनाथ ने फैसला किया है कि वे राज्य सरकार के कामकाज का सर्वे कराएंगे.
ये सर्वे सितम्बर से पूरे राज्य में कराया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट मार्च में सरकार को सौंपी जाएगी. सर्वे के लिए सवालों और दूसरी प्रक्रिया के लिए आईआईटी खड़गपुर को जिम्मा सौंपा गया था. जिसने जनता से पूछे जाने वाले सवालों को तैय्यार कर लिया है.
सर्वे में प्रशासन और सरकार का कामकाज कैसा था. इसको लेकर लोगों से सवाल पूछे जाएंगें. ग्यारह पेज के इस फार्म में कुल 30 सवाल होंगे. जनता से फीडबैक मिलने के बाद सरकार अपनी योजनाओं और कामकाज का आंकलन करेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=qe5iXSgBC2M