छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मंत्रालय में आयोजित मैराथन बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों में सक्रियता बढ़ाने, निर्माण कार्यों की गति तेज करने और स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। समीक्षा में 25 से अधिक योजनाएं शामिल रहीं, जिनकी प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में विभागीय सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक आर. एक्का सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शहरों को स्वच्छ, सुंदर और नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पिछले डेढ़ वर्षों में नगरीय प्रशासन विभाग ने कई नवाचार किए हैं, जिससे शहरी सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।

उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति और पारदर्शिता लाने पर बल दिया और समयबद्ध एवं परिणाममूलक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) द्वारा संचालित ई-गवर्नेंस और ‘मोर संगवारी’ योजना की समीक्षा भी की गई। ‘निदान-1100’ योजना के विस्तार और नए आरएफपी की प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप देने पर भी जोर दिया गया।

अमृत मिशन के अंतर्गत बस्तर और सरायपाली के डीपीआर का शीघ्र परीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने की बात कही गई। साथ ही, स्थानीय निकायों के वर्गीकरण और सेट-अप में सुधार के प्रस्तावों की समीक्षा की गई। इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वित्त विभाग से अनुमति लेकर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं पर कार्य जल्द शुरू करने को कहा। साथ ही, ईईएसएल के साथ हुए अनुबंध के तहत पारंपरिक लाइट्स को एलईडी में बदलने की प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए। सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को विद्युत संधारण कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने को कहा गया।

भिलाई क्लस्टर के लिए तैयार ‘इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ परियोजना को शीघ्र क्रियान्वित करने पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में उप सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, डॉ. ऋतु वर्मा, सुडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुष्यंत कुमार रायस्त, अपर संचालक पुलक भट्टाचार्य, मुख्य अभियंता राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button