मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
MP में नदी किनारे छिपा रखा था शराब बनाने का सामान, पुलिस पहुंची तो छोड़कर भाग गए

भोपाल : अवैध शराब बनाने और पिलाने वाले ठिकानों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इसमें से पहला जिला रायसेन है, जहां सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में जब पुलिस टीम सेमरा कला गांव पहुंची तो बस्तियां खाली मिलीं। पता चला कि पूरा कारोबार नदी किनारे चल रहा था।
अमले ने नदी किनारे पहुंचकर यहां बन रही अवैध शराब के लिए जुटाए गए करीब 5500 किलोग्राम लहान को नष्ट किया। उधर इंदौर में नगर निगम, आबकारी और ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से चल रहे ढाबों और अवैध शराब पिलाने वाले अड्डों को ढहा दिया।