रायपुर : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि मेरिट लिस्ट के मुद्दे पर पिछले दिनों चर्चा हुई। इसमें सैद्धांतिक सहमति इस बात को लेकर बनी है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं बनाया जाए। क्योंकि, कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार परीक्षाएं अलग तरीके से आयोजित की गई।
ग्रेजुएशन और पीजी के टॉपरों की लिस्ट इस बार नहीं बनेगी। क्योंकि, छात्रों ने घर बैठे की परीक्षा दी। लिस्ट नहीं बनने से इस बार यह जानकारी मिलना मुश्किल है कि बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य कक्षाओं में इस बार का टॉपर कौन है ?